पुलिस आवेदन दबा दिए जाते है या फाड़ कार फेक दिए जाते है उचित करवाई और जांच सही टाइम पार नहीं कर्ता है और महामंत्री आधीरचंद्र भईया विधायक हाफिज़ूल अंसारी और राज परिवाल के लापरवाही चाल रहा है आवेदन देने के बाद दोबारा तिबारा बुलाते है और सही टाइम पार करवाई नहीं करते है क्यो की सी ओ विधायक और मुजरिम के खिलाफ केस दर्ज रहता और प्रेस वाले को पुलिस स्टेशन बुला कार मार पिट कार के कैद कार लेता है वही पागल घोषित कार दिया जाता और काम रॉक दिए जाते है वही आई डी बनाने जाओ तोशर्त रखता है की या एरिया से भाग जाओ और कभी नहीं दिखना नहीं तो मरवा दूंगा यह बात खुद पथरोल थाना मुंसी और पुलिस बोतला है की ट्रैन टिकिट करा देता हूँ
भाग जाओ नहीं तो ठीक नहीं होंगे और केस पेंडिंग राख लेता है वही कुच्छ काम से जाओ बहार तो झारखण्ड पुलिस का फ़ोन आता है की आप आवेदन दे पुराने आवेदन गायब है मतलब साफ की आवेदन फाड़ कार फेक देता है और मुजरिम से पैसे लेते रहता है ब्लाक मेल कार के और ना मुजरिम के ऊपर करवाई कर्ता है ना आवेदन देने वाले के सुनवाही राह देखते रहता है प्रज्ञा केंद्र जाने के बाद पैसे ले लेते है पप्पू और टप्पू और आई डी नहीं बनाते है ठपा लेने के बाद बैंक से पैसे गायब कार दिए जाते है स्टेट बैंक से और बैंक वाले भी मिले रहते है
वही जस्ट डायल वाले भी ना आई डी मिलता ना पैसे ना सर्टिफिकेट और फोन मे तेल डाल दिए जाते है ताक्की सिम जाल जाये पुराने नम्बर बंद हो जाये और कारोबारी चौपट हो जाये इस खेल मे निशिकांत दुबे सुरेश रेड्डी भी शामिल है और कई डी ई जी भी सख्त करवाई होनी चाहिए सबकी नौकरी चली जानी चाहिए वही ऐसे नेत्ता मंत्री और पुलिस पार सख्त करवाई होनी चाहिए यह घटना राजेश कुमार यादव के साथ हुवा झारखण्ड मे आवेदन सबूत पार पथरोल के जगह लास्ट मे र लगाया ताकि कॉपी नहीं कार पाए और सबूत नहीं मिटा पाए
0 Comments