human-rights_patna ह्यूमन राइट्स एंड वूमेन चिल्ड्रन सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट ने गुड़िया देवी के मामले में संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कराई

पटना के कदमकुआं निवासी गुड़िया देवी ने ह्यूमन राइट्स वूमेन चिल्ड्रन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय आकर लिखित आवेदन देते हुए अनुरोध किया कि उनकी मदद किया जाय।



आवेदन पर संज्ञान लेते हुए ह्यूमन राइट्स एंड वूमेन चिल्ड्रन सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट की टीम ने कदमकुआं थाना जाकर एफआईआर स्वीकार कराया। उक्त जानकारी बिहार प्रदेश अध्यक्ष पूजा ऋतु राज ने दी।

उन्होंने बताया गया कि आवेदन के माध्यम से गुड़िया देवी ने जानकारी दी कि उनका पति और ससुराल वाले उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते है।

 पति बिना तलाक दिए ही दूसरी महिला से शादी कर लिया है,और बार बार मुझे और मेरे बच्चो को विभिन्न तरह से तंग करता है। गुड़िया देवी तंग आकर लिखित रूप में कदमकुआ थाना पहुंच कर आवेदन दी। लेकिन थाना द्वारा कोई कारवाई नही की गई। 

प्रदेश अध्यक्ष पूजा ऋतु राज ने बताया कि मानवअधिकार एंड वूमेन चिल्ड्रन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक चेतन थिरानी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष पूजा ऋतु राज एवं नेशनल सेक्रेट्री धनंजय कुमार सिंह थाना पहुंच कर थाना को  गुड़िया देवी के संदर्भ में पूरी मामला से अवगत कराया। 

उन्होंने बताया कि मानवअधिकार एंड वूमेन चिल्ड्रन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की प्रयास से थाना ने गुड़िया देवी की वस्तुस्थिति को समझा और समझने के बाद एफआईआर आवेदन स्वीकार करते हुए करवाई करने का आश्वासन दिया।

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 08 जुलाई 


हमारे अन्य आर्टिकल जो पाठकों को बहुत पसंद आये।  

1. Redmi 13 5G launch in India Only Rs 12999/- (Good news for mobile buyers)
2. Black Veterans Stories of Courage in American Militry (Experience of an American Marine)
3. Biden’s fierce debate in the campaign for the American Presidential Election 2024
4. The Beginning of a New Era of Indian Criminal Justice System 2024

Post a Comment

0 Comments