बरौनी से उधना एवं पटना से नई दिल्ली के स्पेशल ट्रेन का परिचालन

 ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में सहरसा-सरहिंद एवं दरभंगा-अमृतसर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । इसके साथ ही बरौनी से उधना एवं पटना से नई दिल्ली के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल का भी परिचालन किया जायेगा ।



1. गाड़ी सं. 05575/05576 सहरसा-सरहिंद-सहरसा स्पेशल - गाड़ी सं. 05575 सहरसा-सरहिंद स्पेशल 17.06.2024 एवं 24.06.2024 (सोमवार)  को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर बुधवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी । सरहिंद से वापसी में गाड़ी संख्या 05576 सरहिंद-सहरसा स्पेशल 19.06.2024 एवं 26.06.2024 (बुधवार) को सरहिंद से 02.00 बजे खुलकर गुरूवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगेंगे ।

2. गाड़ी सं. 05559/05560 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा स्पेशल - गाड़ी सं. 05559 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल 17.06.2024 एवं 24.06.2024 (सोमवार) को दरभंगा से 20.20 बजे खुलकर बुधवार को 01.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी । अमृतसर से वापसी में गाड़ी संख्या 05560 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल 19.06.2024 एवं 26.06.2024 (बुधवार) को अमृतसर से 04.25 बजे खुलकर गुरूवार को 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 14 कोच तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे ।

3. गाड़ी सं. 09018 बरौनी-उधना अनारक्षित स्पेशल - गाड़ी सं. 09018 बरौनी-उधना स्पेशल दिनांक 17.06.2024 (सोमवार) को बरौनी से 22.00 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर के रास्ते बुधवार को 06.00 बजे उधना पहुंचेगी । इस स्पेशल में स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे जो अनारक्षित होंगे ।

4. गाड़ी सं. 04049 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल - गाड़ी सं. 04049 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 17.06.2024 (सोमवार) को पटना जं. से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज एवं कानपुर रूकते हुए मंगलवार को 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

हमारे अन्य आर्टिकल जो पाठकों को बहुत पसंद आये , आप भी पढ़े !
1. Top 10 Cement Companies in India, जो विदेशी कंपनियों से टक्कर ले रही है
2. Ambuja Cement’s Acquired Penna Cement, Share price increased 3 percent
3. Mohan manjhi's struggle story (Sarpanch to Odisha CM in 2024)
4. Portugal Golden Visa Total Cost for Indian Investor’s in 2024

Post a Comment

0 Comments